संसपेंशन ब्रिज
जिला मुख्यालय मोहला से मानपुर जाने वाले मुख्यमार्ग से अंदर की दिशा में 10 कि.मी. दूर स्थित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत निर्मित ससपेंशन ब्रिज हमें हावड़ा एवं नागपुर में निर्मित ब्रिजों की याद दिलाता है। पूर्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण वहां निर्मित पुलिया को क्षतिग्रस्त किया गया था। उक्त ब्रिज के निर्माण से क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों, सुरक्षा व्यवस्था में संलग्न पुलिस, आईटीबीपी कैंप के जवानों को भी सुविधा प्राप्त हुई है। ब्रिज के नीचे बहती नदी एवं चारों ओर हरे भरे वनों को देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है।
कैसे पहुंचें:
ट्रेन मार्ग द्वारा
राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से 90 कि0मी0 की दूरी पर एवं दल्लीराजहरा, जिला बालोद रेल्वे स्टेशन से 60 कि0मी0 की दूरी पर स्थित है। जहां से बसों] कार] मोटरसाईकिल के माध्यम से संसपेंशन ब्रिज तक पहुंचा जा सकता है।
सड़क मार्ग के द्वारा
संसपेंशन ब्रिज तक पहुंचने के लिए मुख्य रूप से सड़क मार्ग के माध्यम से मोटर साईकिल] कार] बस का उपयोग किया जाता है।