जिले के बारे में
जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी 2 सितंबर 2022 को जिला राजनांदगांव से पृथक होकर अस्तित्व में आया। यह छत्तीसगढ़ राज्य के दक्षिण पश्चिम दिशा में स्थित है। जिला मुख्यालय मोहला है, मोहला राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 150 किमी दूर है। जिले का निकटतम हवाई अड्डा स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर में है, जो लगभग 170 किमी दूर है। प्राचीन समय में यह क्षेत्र चंदो (चंद्रपुर) राज के अधीन था। ब्रिटिश शासन काल में, कोराचा, पानाबरस और आमागढ़ नाम के 3 रियासतें थी ।
यह क्षेत्र अपनी कलात्मक आदिवासी संस्कृति, हरी-भरी पहाड़ियों, प्रमुख और लघु वन उपज, बाजरा, लौह अयस्क और चूना पत्थर के भंडार और जल निकायों के लिए जाना जाता है।
जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी धार्मिक पुरातात्विक दृष्टिकोण से भी समृद्ध है। जिले में मोंगरा बैराज, कान्हे मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर, राजावाड़ा, मनसा देवी मंदिर बांधा बाजार, राजावाड़ा, राजा तालाब, थर्ड नाला धोबेदण्ड, स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन, शिवलोक मानपुर, खडग़ांव माइंस, मुड़ा पहाड़ जैसे दर्शनीय स्थल है।