मोंगरा बैराज
विकासखंड केन्द्र अं चौकी से लगभग 10 कि.मी. दूर चिल्हाटी-कोरचाटोला मुख्य मार्ग से अंदर की ओर ग्राम मोंगरा में स्थित है। मोंगरा बैराज चारों ओर वनाच्छादित पहाड़ों से घिरा हुआ, अपनी मनोरम छटा, प्राकृतिक सौंदर्य, उद्यान के लिए प्रसिद्ध है। जहां दूर-दूर से पर्यटक विभिन्न अवसरों पर पिकनिक इत्यादि हेतु पहुंचते हैं। मोंगरा बैराज में 02 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से मछली का केज कल्चर किया जा रहा है, जिसमें रोहू, कतला, मृगल एवं तिलापिया प्रजाति के मछलियों का पालन किया जा रहा है। बैराज के पानी के माध्यम से आस-पास के सभी ग्रामों में सिंचाई एवं पेयजल की आपूर्ति की जाती है।
कैसे पहुंचें:
हवाई मार्ग द्वारा
सबसे नजदीक के मुख्य हवाई अड्डे के रूप में माना रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे का उपयोग किया जाता है। जो मोंगरा बैराज से लगभग 140 कि0मी0 की दूरी पर स्थित है।
ट्रेन मार्ग द्वारा
राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से 60 कि0मी0 की दूरी पर स्थित है। जहां से बसों, कार, मोटरसाईकिल के माध्यम से मोंगरा बैराज तक पहुंचा जा सकता है।
सड़क मार्ग के द्वारा
मोंगरा बैराज तक पहुंचने के लिए मुख्य रूप से सड़क मार्ग के माध्यम से मोटर साईकिल, कार, बस का उपयोग किया जाता है। बस केवल अं.चौकी से कोरचाटोला मुख्य मार्ग पर संचालित होती है, स्वयं के साधन से 02 कि0मी0 अंदर ग्राम मोंगरा तक पर्यटक पहुंचते हैं।